Breaking

Thursday, 16 April 2015

पैसा तो कमाते है लेकिन पैसा न टिकता हों

अधिकतर लोग पैसा तो कमाते है लेकिन पैसा न टिकता है न बचता है लेकिन कई लोग आर्थिक रूप से परेशान भी होते है तो कैसे सुधारे हालाद --
(1)इसके लिए आप अपने घर, दुकान या शोरूम में एक अलंकारिक फव्वारा रखें
( 2) एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछ्ली हो रखें ! इसको उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें ! यदि कोई मछ्ली मर जाय तो उसको निकाल कर नई मछ्ली लाकर उसमें डाल दें !
(3) जिस घर में नियमित रूप से अथवा हर शुक्रवार को श्रीसुक्त अथवा लक्ष्मीसुक्त का पाठ होता है वहाँ स्थायी लक्ष्मी का वास होता है।
(4) यदि आप गुरुवार को पीपल में सादा जल चढ़ाकर घी का दीपक जलाएँ तथा शनिवार को गुड़ तथा दूध मिश्रित जल पीपल को चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएँ तो आप कभी भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं होंगे।

No comments:

Post a Comment