मेष लग्न या राशि वाले
जातक दाम्पत्य सुख के
लिए शुक्ल पक्ष
के पहले शुक्रवार
को एक रेशमी
कपडा लेकर उस
पर सात कपूर
की डली थोड़ी
सी मिश्री एक
स्फटिक की गोली
7 गोमती चक्र 7 सफ़ेद फूल
रख ले फिर
स्फटिक की माला
से 7 माला ॐ
शुक्राय नमः का
जाप करके इसकी
पोटली बना लें
फिर बिना बोलें
इस पोटली को
किसी बाग बगीचे
में लकड़ी से
गड्डा खोदकर दबा
दें इससे दाम्पत्य
जीवन में आ
रही सभी प्रकार
की बाधाएँ दूर
हो जाती है
और जीवन सुखमय
हो जाता है।
No comments:
Post a Comment