Breaking

Monday, 13 April 2015

मेष लग्न या राशि वाले

मेष लग्न या राशि वाले


जातक दाम्पत्य सुख के लिए शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को एक रेशमी कपडा लेकर उस पर सात कपूर की डली थोड़ी सी मिश्री एक स्फटिक की गोली 7 गोमती चक्र 7 सफ़ेद फूल रख ले फिर स्फटिक की माला से 7 माला शुक्राय नमः का जाप करके इसकी पोटली बना लें फिर बिना बोलें इस पोटली को किसी बाग बगीचे में लकड़ी से गड्डा खोदकर दबा दें इससे दाम्पत्य जीवन में रही सभी प्रकार की बाधाएँ दूर हो जाती है और जीवन सुखमय हो जाता है।

No comments:

Post a Comment